AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

24 फ़रवरी 2024

9:51:46 am
1439965

तुर्की और जॉर्डन ने ग़ज़्ज़ा में जनसंहार कर रहे इस्राईल को आपूर्ति के रिकॉर्ड तोड़े

ग़ज़्ज़ा में जिस समय इस्राईल फिलिस्तीन के लोगों के क़त्ले आम में लगा हुआ है ठीक उसी समय इन दोनों देशों का इस्राईल को फल और सब्ज़ी का निर्यात 54.66% है।

7 अक्टूबर से कि फिलिस्तीन में जनसंहार मचा रहे इस्राईल को जॉर्डन और तुर्की जैसे मुस्लिम देशों से संकट के इस समय में भरपूर सहायता मिल रही है। ज़ायोनी कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार तुर्की और जॉर्डन ने इस्राईल को आपूर्ति के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि में 24 देशों की कंपनियों ने इस्राईल को सब्ज़ी, फल और दूसरी खाद्य सामग्री आपूर्ति करने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

तुर्की और जॉर्डन की कंपनियों ने ज़ायोनी कृषि मंत्रालय की सूची में उल्लिखित बाकी 22 देशों की तुलना में मक़बूज़ा फिलिस्तीन को दोगुनी से अधिक सब्जियां और फल निर्यात किए हैं। ग़ज़्ज़ा में जिस समय इस्राईल फिलिस्तीन के लोगों के क़त्ले आम में लगा हुआ है ठीक उसी समय इन दोनों देशों का इस्राईल को फल और सब्ज़ी का निर्यात 54.66% है।