AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

21 फ़रवरी 2024

8:28:22 am
1439375

सीरिया और सऊदी के सुधरते रिश्ते, सऊदी युवराज मोहम्मद बिन सलमान जाएंगे दमिश्क़

हम जल्द ही सऊदी क्राउन प्रिंस को दमिश्क़ में देखेंगे। यह सफर ग़ज़्ज़ा के खिलाफ इस्राईल की जंग का अंत या उस संघर्ष विराम के साथ होगा जिसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि यह रमज़ान से पहले हो जाएगा।

रियाज़ और दमिश्क के बीच मधुर संबंधों का जिक्र करते हुए ट्रांस-रीजनल अखबार "रायुल-यौम" ने लिखा कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस "मोहम्मद बिन सलमान जल्द ही सीरिया का दौरा करेंगे।

रायुल यौम ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर देते हुए सऊदी अरब और सीरिया के बीच संबंधों में ठोस प्रगति की खबर देते हुए कहा कि हम सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की दमिश्क यात्रा और सीरियाई राष्ट्रपति बश्शार असद के साथ बैठक के गवाह बनेंगे।

इस अखबार ने कहा कि हम जल्द ही सऊदी क्राउन प्रिंस को दमिश्क़ में देखेंगे। यह सफर ग़ज़्ज़ा के खिलाफ इस्राईल की जंग का अंत या उस संघर्ष विराम के साथ होगा जिसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि यह रमज़ान से पहले हो जाएगा। अगर यह सफर होता है तो सऊदी अरब और सीरिया के रिश्तों में उल्लेखनीय प्रगति होगी तथा दमिश्क़ और अरब जगत के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलेगी।