AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

20 फ़रवरी 2024

5:17:19 am
1439165

इस्राईल को फेक न्यूज़ का सहारा, हार से हताश सेना में उत्साह भरने का प्रयास

इस हमास नेता ने बताया कि हमास नेताओं के बीच मतभेद की ख़बरें और सिनवार को पदमुक्त करने के बारे में ज़ायोनी युद्ध मंत्री, युआव गैलेंट के दावे बेतुके और निराधार हैं और मनोवैज्ञानिक युद्ध का हिस्सा है।

ग़ज़्ज़ा में मिल रही मुसलसल नाकामी के बाद इस्राईल अपने सैनिकों के मनोबल को मजबूत करने के लिए अब हमास नेताओं के बारे में झूठी खबरें फैलाने पर उतर आया है।

हमास के एक वरिष्ठ नेता ने फिलिस्तीन की मुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे इस अग्रणी दल के नेताओं, विशेष रूप से ग़ज़्ज़ा में हमास की कमान संभालने वाले याह्या सिनवार के बारे में इस्राईल की ओर से फैलाई जा रही खबरों को गलत बताते ज़ायोनी शासन के प्रयासों को हास्यास्पद कदम बताया है।

उन्होंने कहा कि ज़ायोनी शासन की ये कार्रवाइयां ग़ज़्ज़ा में लगातार हार से हताश ज़ायोनी सैनिकों के मनोबल को मजबूत करने की कोशिश के उद्देश्य से की जा रही है।

इस हमास नेता ने बताया कि हमास नेताओं के बीच मतभेद की ख़बरें और सिनवार को पदमुक्त करने के बारे में ज़ायोनी युद्ध मंत्री, युआव गैलेंट के दावे बेतुके और निराधार हैं और मनोवैज्ञानिक युद्ध का हिस्सा है।