AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

20 फ़रवरी 2024

4:34:50 am
1439136

ब्राज़ील ने इस्राईल से अपने राजदूत को वापस बुलाया

ब्राजील के राष्ट्रपति ने अफ़्रीकी संघ शिखर सम्मेलन में कहा था "यह सैनिकों के खिलाफ सैनिकों का युद्ध नहीं है। बल्कि एक अत्याधुनिक सेना का महिलाओं और बच्चों के खिलाफ युद्ध है।

ब्राज़ील के राष्ट्रपति ने फिलिस्तीन में इस्राईल के हमलों को जनसंहार बताते हुए ज़ायोनी राष्ट्र की जम कर निंदा की जिस पर तल अवीव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।

अब ब्राज़ील ने एक बड़ा क़दम उठाते हुए मक़बूज़ा फिलिस्तीन से अपने राजदूत को वापस बुलाने का फैसला किया है।

ब्राज़ील के विदेश मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा है कि राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने मक़बूज़ा फिलिस्तीन में देश के राजदूत को बातचीत के लिए वापस बुलाया है।

ब्राज़ील और इस्राईल के बीच डिप्लोमेटिक जंग जारी है। इस से पहले ज़ायोनी विदेश मंत्रालय ने ब्राज़ील के राजदूत को तलब करते हुए लूला डिसिल्वा के उस बयान पर स्पष्टीकरण माँगा था जिसमे उन्होंने इस्राईल की कार्रवाई को दूसरे विश्वयुद्ध में हिटलर की हरकतों के समान बताया था।

ब्राजील के राष्ट्रपति ने अफ़्रीकी संघ शिखर सम्मेलन में कहा था "यह सैनिकों के खिलाफ सैनिकों का युद्ध नहीं है। बल्कि एक अत्याधुनिक सेना का महिलाओं और बच्चों के खिलाफ युद्ध है।