AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

20 फ़रवरी 2024

4:13:59 am
1439128

यमन ने अदन की खाड़ी में अमेरिका के दो जहाज़ों को निशाना बनाया

यमनी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ने कहा कि जब तक ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी अत्याचार बंद नहीं होते हमारी कार्रवाई जारी रहेगी बल्कि हम हर गुज़रते दिन के साथ लाल और अरब सागरों में अपना अभियान और तेज करेंगे।

यमन ने अमेरिका और ब्रिटेन के आतंकी हमलों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए अमेरिका के दो जहाज़ों को मिसाइल हमलों का निशाना बनाया है।

यमनी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता याहया सरीअ ने कहा कि हमने कई नौसैनिक मिसाइलों का उपयोग करके 2 अलग अलग सैन्य अभियानों के दौरान अदन की खाड़ी में "सी चैंपियन" और "नेविस फोर्टुना" नामक 2 अमेरिकी जहाजों को निशाना बनाया।

उन्होंने कहा कि हम अपने लोगों और देश की रक्षा के लिए लाल सागर और अरब सागर में और अधिक सैन्य कार्रवाई करने के अपने पूर्ण अधिकार पर जोर देते हैं।

यमनी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ने कहा कि जब तक ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी अत्याचार बंद नहीं होते हमारी कार्रवाई जारी रहेगी बल्कि हम हर गुज़रते दिन के साथ लाल और अरब सागरों में अपना अभियान और तेज करेंगे।