AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

19 फ़रवरी 2024

8:18:37 am
1438929

नेतन्याहू के दफ्तर पहुंचा संदिग्ध पार्सल, सिक्योरिटी एजेंसिया अलर्ट पर

एक ज़ायोनी नागरिक को नेतन्याहू को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। गोलान ने साइबरस्पेस पर अपने पेजों के माध्यम से कहा था कि नेतन्याहू के माथे पर गोली मारी जानी चाहिए वह इसी का हक़दार है।


ग़ज़्ज़ा में जंग और जनसंहार में लगे इस्राईल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के दफ्तर में एक संदिग्ध पार्सल मिलने की घटना से ज़ायोनी सिक्योरिटी एजेंसियों में हाहाकार मचा हुआ है। ज़ायोनी मीडिया के अनुसार सुरक्षा बल और पुलिस फोरेंसिक टीमें नेतन्याहू के कार्यालय पर डेरा जमाए हुए हैं। घटना की जांच जारी है, लेकिन अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि नेतन्याहू के कार्यालय में संदिग्ध पैकेज किसने भेजा था।

यह संदिग्ध पैकेज ज़ायोनी शासन के प्रधान मंत्री के कार्यालय में तब पाया गया, जब हाला ही में उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती रही है।

कुछ दिन पहले ही ज़ायोनी पुलिस ने "शेरोन गोलान" नाम के एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया था जिसने नेतन्याहू को जान से मारने की धमकी दी थी।

ज़ायोनी समाचार पत्र यदीऊत अहरोनोत की रिपोर्ट के अनुसार, मक़बूज़ा फिलिस्तीन के दक्षिण में रहने वाले एक ज़ायोनी नागरिक को नेतन्याहू को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। गोलान ने साइबरस्पेस पर अपने पेजों के माध्यम से कहा था कि नेतन्याहू के माथे पर गोली मारी जानी चाहिए वह इसी का हक़दार है।

ज़ायोनी शासन के वरिष्ठ अधिकारियों पर हमला और उनकी हत्या का प्रयास करना इस्राईल के इतिहास का हिस्सा है। भूतपूर्व ज़ायोनी प्रधान मंत्री यित्ज़ाक राबिन की नवंबर 1995 में एक ज़ायोनी द्वारा हत्या कर दी गई थी।