AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

19 फ़रवरी 2024

5:54:26 am
1438901

माहे रमज़ान में भी मस्जिदे अक़्सा में नहीं जा सकेंगे मुसलमान

रमज़ान के दौरान केवल क़ुद्स और 1948 के मक़बूज़ा क्षेत्रों में रहने वाले 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ही अल-अक्सा मस्जिद में प्रवेश करने की अनुमति दें। उसके अलावा वेस्ट बैंक या अन्य किसी भी क्षेत्र के फिलिस्तीनी को मस्जिद में प्रवेश की अनुमति न दी जाए।


इस्राईल ने ग़ज़्ज़ा में जनसंहार मचाने के साथ ही अब मुसलमानों की आस्था पर गहरी चोट करते हुए माहे मुबारक रमज़ान में उनके मस्जिदे अक़्सा में प्रवेश पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं।

ज़ायोनी मीडिया ने बताया कि प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार रात को रमज़ान के पवित्र महीने के दौरान अल-अक्सा मस्जिद में फ़िलिस्तीनियों के प्रवेश को सीमित करने पर सहमति व्यक्त की है।

ज़ायोनी शासन के चैनल 13 ने खबर देते हुए कहा है कि यह योजना ज़ायोनी शासन के आंतरिक सुरक्षा मंत्री "इतामार बिन ग्वीर " द्वारा प्रस्तुत की गई थी, जिसे नेतन्याहू ने मंज़ूरी दे दी है ।

बिन ग्वीर ने रमज़ान के नज़दीक होते ही अल-अक्सा मस्जिद के खिलाफ एक नई विवादास्पद योजना पेश की है, जिसका उद्देश्य वेस्ट बैंक में रहने वाले फिलिस्तीनियों को रमज़ान के महीने के दौरान अल-अक्सा मस्जिद में प्रवेश करने से रोकना है और 1948 के कब्जे वाले क्षेत्रों तथा क़ुद्स में रह रहे फिलिस्तीनियों के इस इस्लामी पवित्र स्थान में प्रवेश पर प्रतिबंध कड़े करना इस खतरनाक योजना का हिस्सा है।

ज़ायोनी शासन के चैनल 12 ने खुलासा किया कि इस चरमपंथी मंत्री ने नेतन्याहू मंत्रिमंडल के अपने साथी सदस्यों से कहा कि वह पवित्र रमज़ान के दौरान केवल क़ुद्स और 1948 के मक़बूज़ा क्षेत्रों में रहने वाले 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ही अल-अक्सा मस्जिद में प्रवेश करने की अनुमति दें। उसके अलावा वेस्ट बैंक या अन्य किसी भी क्षेत्र के फिलिस्तीनी को मस्जिद में प्रवेश की अनुमति न दी जाए।