AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

19 फ़रवरी 2024

4:24:42 am
1438854

भारत और फिलिस्तीन के विदेश मंत्रियों की मुलाक़ात, ग़ज़्ज़ा पर चर्चा

कई देश अब न केवल फिलिस्तीन मुद्दे के दो-राष्ट्र समाधान का समर्थन कर रहे हैं। बल्कि, पहले से भी ज्यादा जरूरी मान रहे हैं।

जर्मनी के म्यूनिख में हो रहे सुरक्षा सम्मेलन में दुनियाभर के नेताओं के बीच मुलाक़ात क दौर जारी है इसी क्रम में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने फिलिस्तीनी समकक्ष रियाज़ अल मलिकी से मुलाक़ात की।

 म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में भाग ले रहे फिलिस्तीन के विदेश मंत्री रियाज़ अल मलिकी और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच मुलाक़ात हुई। दोनों नेताओं ने युद्धग्रस्त ग़ज़्ज़ा की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की और अपने विचारों का आदान-प्रदान किया।

जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट में कहा, 'फिलिस्तीनी विदेश मंत्री रियाज़ अल-मलिकी को देखकर अच्छा लगा। हमने ग़ज़्ज़ा की मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया। भारत बीते कई दशकों से फिलिस्तीन मुद्दे के दो-राष्ट्र समाधान पर जोर दे रहा है। इससे पहले शनिवार को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के संवाद सत्र के दौरान उन्होंने कहा था कि कई देश अब न केवल फिलिस्तीन मुद्दे के दो-राष्ट्र समाधान का समर्थन कर रहे हैं। बल्कि, पहले से भी ज्यादा जरूरी मान रहे हैं।