AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

17 फ़रवरी 2024

9:28:31 am
1438396

आज़रबैजान और ज़ायोनी राष्ट्रपति ने की जर्मनी में मुलाक़ात

आज़र न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार दोनों नेताओं ने अज़रबैजान और अवैध राष्ट्र के बीच आर्थिक, वाणिज्यिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

ग़ज़्ज़ा में इस्राईल की ओर से जारी जनसंहार के बीच आज़रबैजान के राष्ट्रपति ने एक बार फिर इस्राईल के प्रति वफादारी जताते हुए ज़ायोनी राष्ट्रपति से मुलाक़ात की।

आज़र न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार दोनों नेताओं ने अज़रबैजान और अवैध राष्ट्र के बीच आर्थिक, वाणिज्यिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

इस रिपोर्ट के अनुसार, दोनों नेताओं ने कहा कि मक़बूज़ा फिलिस्तीन में अज़रबैजान के दूतावास के उद्घाटन ने द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए एक प्रोत्साहन पैदा किया है। बता दें कि आज़रबैजान सरकार ने देश की जनता के कड़े विरोध के बावजूद इस साल के शुरू में मक़बूज़ा फिलिस्तीन में अपना दूतावास खोला था। 18 नवंबर, 2022 को अज़रबैजान की संसद ने मक़बूज़ा फिलिस्तीनी में देश का दूतावास खोलने को मंजूरी दी थी, जिसे इल्हाम अलीयोफ ने भी मंजूरी दे दी।