AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

17 फ़रवरी 2024

8:56:33 am
1438393

आयतुल्लाह सीस्तानी के नुमाइंदे से मिलने के लिए पहुंचे पॉप फ्रांसिस के दूत

शैख़ करबलाई ने कहा कि आसमानी रिसालत का मक़सद एक ही है और हमे उसे मक़सद तक पहुँचाने के लिए मिलकर प्रयास करना होगा खास कर शोषितों, नवचितों और मज़लूमों के लिए काम किये जाने की ज़रूरत है।

वेटिकन के दूत कर्बला में इमाम हुसैन अस के रौज़े के प्रबंधक और आयतुल्लाह सीस्तानी के नुमाइंदे से मिलने के लिए उनके दफ्तर पहुंचे। अहले बैत समाचार एजेंसी -अबना- की रिपोर्ट के अनुसार

वेटिकन के प्रतिनिधि और रोम पुस्तकालय के प्रमुख एंजेलो विन्सेन्ज़ो जानी ने इमाम हुसैन (अस) के रौज़े के मुतवल्ली और हज़रत आयतुल्लाह सीस्तानी के प्रतिनिधि से उनके दफ्तर में मुलाक़ात की।

शैख़ करबलाई ने कहा कि आसमानी रिसालत का मक़सद एक ही है और हमे उसे मक़सद तक पहुँचाने के लिए मिलकर प्रयास करना होगा खास कर शोषितों, नवचितों और मज़लूमों के लिए काम किये जाने की ज़रूरत है।

उन्होंने कहा कि हमे मानवता पर अत्याचार करने वालो के खिलाफ काम करना होगा, जिन्हे उनके अधिकारों से वंचित किया गया उनकी मदद करना होगी। हमे ज़ुल्म के खिलाफ, मानवाधिकार के हक़ में उठना ही होगा और यह इलाही रिसालत का हिस्सा है।

शैख़ करबलाई ने इस मुलाक़ात में इमाम हुसैन के रौज़े की ओर से प्रकाशित पुस्तकों को रोम पुस्तकालय के लिए भेंट करने के लिए ज़िम्मेदार अधिकारियों को आदेश दिए।