AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

16 फ़रवरी 2024

5:25:38 am
1438101

यमन का ब्रिटिश जहाज़ पर मिसाइल हमला

अंसारुल्लाह यमन की ओर से कहा गया है कि ग़ज़्ज़ा पर हमले बंद होने तक इस्राईल से जुड़े जहाजों पर हमले जारी रहेंगे। यमन पर अमेरिकी-ब्रिटिश आक्रमण के जवाब में यमन और सैन्य कदम उठाने की योजना बना रहा है।

ग़ज़्ज़ा में इस्राईल के जनसंहार के खिलाफ ज़ायोनी हितों को निशाना बनाकर शुरू किये गए ऑपरेशन के खिलाफ अमेरिका और ब्रिटेन के हमलों के जवाब में अब यमन ने एक ब्रिटिश जहाज़ को मिसाइल हमलों का निशाना बनाया।

यमन सेना ने अदन की खाड़ी में एक ब्रिटिश जहाज पर कई मिसाइलों से हमला करने की जिम्मेदारी ली है। यमन के सैन्य प्रवक्ता याह्या सरीअ ने अल-मसीरह सैटेलाइट टीवी चैनल पर इस सैन्य ऑपरेशन की खबर दी। यमनी बलों द्वारा दागी गई मिसाइलों ने बारबाडोस के झंडे वाले जहाज लाइकेवितोस को निशाना बनाया। यूके मैरीटाइम ऑपरेशंस अथॉरिटी को विस्फोट की सूचना मिलने के बाद चालक दल की सुरक्षा की पुष्टि की है।

अंसारुल्लाह यमन की ओर से कहा गया है कि ग़ज़्ज़ा पर हमले बंद होने तक इस्राईल से जुड़े जहाजों पर हमले जारी रहेंगे। यमन पर अमेरिकी-ब्रिटिश आक्रमण के जवाब में यमन और सैन्य कदम उठाने की योजना बना रहा है।