AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

15 फ़रवरी 2024

8:06:45 am
1437875

इस्राईल के लिए जॉर्डन के ज़मीनी कॉरिडोर के खिलाफ एकजुट हुई जनता

यमन की ओर से लाल सागर में ज़ायोनी हितों को निशाना बनाने के बाद इस गलियारेऔर भूमि मार्ग के सहारे ओमान और फारस की खाड़ी के समुद्री बंदरगाहों से संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब से होते हुए माल जॉर्डन तक आता है और यहां से मक़बूज़ा फिलिस्तीन तक पहुंचाया जाता है

फिलिस्तीनी लोगों के जनसंहार में लगे इस्राईल के लिए यमन ने लाल सागर में अभियान चलकर ज़ायोनी अर्थव्यस्था की कमर तोड़ी तो सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और जॉर्डन इस्राईल के लिए संजीवनी बनकर खड़े हो गए।

इन तीनों अरब मुस्लिम देशों ने ज़मीनी कॉरिडोर बनाकर इस्राईल की अभूतपूर्व और किसी भी पक्ष से ज़्यादा मदद की। अब जॉर्डन की जनता ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि वह सरकार के इस क़दम के खिलाफ सड़कों पर उतरे और नयिमिया ब्रिज पर मानव शृंखला बनाएं।

बता दें कि यमन की ओर से लाल सागर में ज़ायोनी हितों को निशाना बनाने के बाद इस गलियारेऔर भूमि मार्ग के सहारे ओमान और फारस की खाड़ी के समुद्री बंदरगाहों से संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब से होते हुए माल जॉर्डन तक आता है और यहां से मक़बूज़ा फिलिस्तीन तक पहुंचाया जाता है।