AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

15 फ़रवरी 2024

6:56:50 am
1437865

तल अवीव ने ग़ज़्ज़ा में 160 से ज्यादा स्कूलों को निशाना बनाया : संयुक्त राष्ट्र

कम से कम 26 इमारतें पूरी नष्ट हो गई हैं। इन हमलों में लगभग 175,000 छात्र और 6,500 से अधिक शिक्षक प्रभावित हुए हैं। ग़ज़्ज़ा में कम से कम 55% स्कूल पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं।

फिलिस्तीनी जनता के जनसंहार में लगा इस्राईल अस्पताल, स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर भी जमकर बमबारी कर रहा है। मीडिल ईस्ट मॉनिटर के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा है कि इस्राईल ने अकेले ग़ज़्ज़ा पट्टी में 160 से अधिक स्कूलों पर सीधे हमला किया है।

ग़ज़्ज़ा भर में स्कूलों को हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए उपग्रह चित्रों के विश्लेषण और निदान का उल्लेख करते हुए, स्टीफन दुजारिक ने कहा, मानवीय क्षेत्र में हमारे साथियों के विश्लेषण से पता चलता है कि 162 स्कूलों की इमारतों को सीधे निशाना बनाया गया था। यह संख्या ग़ज़्ज़ा के कुल 563 स्कूलों की लगभग 30 प्रतिशत के बराबर है।

उन्होंने कहा: इनमें से कम से कम 26 इमारतें पूरी नष्ट हो गई हैं। इन हमलों में लगभग 175,000 छात्र और 6,500 से अधिक शिक्षक प्रभावित हुए हैं। ग़ज़्ज़ा में कम से कम 55% स्कूल पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं।

बता दें कि 7 अक्टूबर से ही यानी पिछले 4 महीनों से ज़ायोनी सेना ग़ज़्ज़ा पट्टी और फिलिस्तीन को निशाना बनाकर क्रूर हमले कर रही है, जिसमें अब तक 28,500 से ज्यादा फिलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं।