AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

14 फ़रवरी 2024

5:40:46 am
1437587

इस्राईल की तरफ से फिलिस्तीनियों का जनसंहार जारी, रातभर में 133 शहीद

ग़ज़्ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बीते 24 घंटे में ज़ायोनी सेना के बर्बर हमलों में कम से कम 133 फलस्तीनी मारे गए हैं।

लगातार चार महीने से भी अधिक समय से इस्राईल की ओर से फिलिस्तीन के आम नागरिकों का क़त्ले आम जारी है। रफह में ज़ायोनी सेना ने रातभर गोलाबारी की जिसमे कम से कम 133 फिलिस्तीनी नागरिकों के मारे जाने की खबर है।

ग़ज़्ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बीते 24 घंटे में ज़ायोनी सेना के बर्बर हमलों में कम से कम 133 फलस्तीनी मारे गए हैं।

बता दें कि मिस्र की राजधानी काहिरा में अमेरिका, मिस्र, इस्राईल और कतर के वरिष्ठ अधिकारियों ने बंधकों की रिहाई, स्थायी युद्धविराम को लेकर तीन चरण की रूपरेखा तैयार करने के लिए मंगलवार को वार्ता शुरू। कुख्यात ज़ायोनी खुफिया एजेंसी के प्रमुख डेविड बर्नी भी वार्ता में शामिल हुए। लेकिन इस बातचीत में किसी बिंदु पर सहमति नहीं बन सकी।