AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

13 फ़रवरी 2024

8:26:02 am
1437328

ग़ज़्ज़ा में बच्चों के क़त्लेआम के बाद बेसहारा बच्चों पर संकट

ग़ज़्ज़ा पट्टी में सात हजार बच्चों ने अपने परिवारों को खो दिया है। यूनिसेफ ने कहा कि इस इलाके में हालात बदतर हो गये हैं।

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के प्रवक्ता ने अल जज़ीरा से बात करते हुए ग़ज़्ज़ा के दयनीय हालत पर चिंता जताते हुए कहा कि ग़ज़्ज़ा पट्टी में सात हजार बच्चों ने अपने परिवारों को खो दिया है। यूनिसेफ ने कहा कि इस इलाके में हालात बदतर हो गये हैं।

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष के प्रवक्ता ने कहा कि ग़ज़्ज़ा पट्टी में स्थिति बेहद खराब हो गई है जबकि हम तल अवीव द्वारा रफह में सैन्य अभियान के खतरे भी देख रहे हैं, जो इस पट्टी के दक्षिण में स्थित है।

अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के अभियोजक जनरल "करीम खान" ने सोमवार को एक्स सोशल नेटवर्क पर प्रकाशित एक बयान में लिखा: "मैं बमबारी की रिपोर्ट और रफह में ज़ायोनी बलों द्वारा जमीनी हमले की संभावना के बारे में गहराई से चिंतित हूं।" ।"

युद्ध अपराध अदालत के इस अधिकारी ने चेतावनी दी: मेरा कार्यालय सक्रिय रूप से किसी भी अपराध की जांच करता है। नियमों का उल्लंघन करने वालों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

बता दें कि ग़ज़्ज़ा के हमलों में अब तक 28000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गयी है जिसमे अधिकांश महिलाऐं और बच्चे हैं।