फिलिस्तीन में जनसंहार मचा रहे इस्राईल को अमेरिका और यूरोपीय देशों की सरकार का भरपूर समर्थन मिल रहा है हालंकि इन देशों की जनता अभूतपूर्व रूप से इस्राईल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जंग के बीच भी इस्राईल को यूरोपीय देशों से हथियारों की आपूर्ति जारी है। अब नीदरलैंड की एक अदालत ने अपने फैसले में कहा कि इस बात का स्पष्ट खतरा है कि नीदरलैंड जिन पुर्जों का निर्यात कर रहा है, उनका इस्तेमाल अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून के गंभीर उल्लंघन में किया जा रहा है। डच अदालत ने नीदरलैंड सरकार को ग़ज़्ज़ा पट्टी पर बमबारी में इस्राईल द्वारा इस्तेमाल किए गए एफ-35 लड़ाकू जेट के पुर्जों की डिलीवरी रोकने का आदेश दिया है। अदालत ने कहा कि ऐसी संभावना है कि इस्राईल ग़ज़्ज़ा पर हमलों में अपने एफ-35 का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे आम नागरिक हताहत हो रहे हैं। हालाँकि डच सरकार ने अदालत के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करने और आपूर्ति जारी रखने की बात कही है।