AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

13 फ़रवरी 2024

4:01:56 am
1437246

यूएई ने तल अवीव और अबू धाबी के बीच सहयोग पर ख़ुशी जताई

तल अवीव से हमारे मज़बूत रिश्ते फिलिस्तीन के हित में है। इस्राईल से हमारे रिश्तों के कारण ही हमारे पास ग़ज़्ज़ा में एक फील्ड अस्पताल और मिस्र में बंदर अल-अरिश में एक समुद्री अस्पताल है।

ग़ज़्ज़ा में इस्राएल के बर्बर हमलों और फिलिस्तीनी जनता के जनसंहार को लगातार चार महीने हो गए हैं लेकिन संयुक्त अरब अमीरात समेत कई मुस्लिम और अरब देश अब भी इस्राईल के साथ कंधे से कंधा मिलाए खड़े हैं।

अबू धाबी ने ज़ायोनी शासन के साथ संयुक्त अरब अमीरात के संबंधों का बचाव करते हुए इस बात पर जोर दिया कि इन संबंधों से ग़ज़्ज़ा में रहने वाले फिलिस्तीनियों को लाभ होता है।

संयुक्त राष्ट्र में यूएई की स्थायी प्रतिनिधि ने अबू धाबी और तल अवीव के बीच संबंधों के स्तर को बनाए रखने के अपने देश के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि फारस की खाड़ी के देश ग़ज़्ज़ा में युद्ध को लेकर चिंतित हैं।

अवैध राष्ट्र और अरब अमीरात के गहरे रिश्तों का बचाव करते हुए यूएनओ में यूएई की दूत लाना नसीबेह ने कहा कि तल अवीव से हमारे मज़बूत रिश्ते फिलिस्तीन के हित में है। इस्राईल से हमारे रिश्तों के कारण ही हमारे पास ग़ज़्ज़ा में एक फील्ड अस्पताल और मिस्र में बंदर अल-अरिश में एक समुद्री अस्पताल है।