AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

12 फ़रवरी 2024

6:16:28 am
1436970

बाइडन की चेतावनी के बावजूद इस्राईल ने किया रफह में क़त्ले आम

मिस्र के दो अधिकारियों और एक पश्चिमी राजनयिक ने कहा था कि मिस्र ने चेतावनी दी है कि अगर ज़ायोनी सैनिकों को रफह भेजा जाता है तो वह तल अवीव के साथ अपना शांति समझौता निलंबित कर देगा।

इस्राईल ने ग़ज़्ज़ा के घनी आबादी और 15 मिलियन रिफ्यूजी वाले रफह शहर पर हवाई हमले और बमबारी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रफह पर इस्राईल के हमलों में प्राथमिक जानकारी के अनुसार कम से कम 52 बेगुनाह मारे गए हैं।

बता दें कि इस से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इस्राईल को रफह में हमले करने से पहले आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाइडन ने नेतन्याहू से कहा था कि इस्राईल को आम नागरिकों की सुरक्षा की ठोस योजना के बिना ग़ज़्ज़ा के घनी आबादी वाले रफह शहर में सैन्य अभियान शुरू नहीं करना चाहिए। मिस्र के दो अधिकारियों और एक पश्चिमी राजनयिक ने कहा था कि मिस्र ने चेतावनी दी है कि अगर ज़ायोनी सैनिकों को रफह भेजा जाता है तो वह तल अवीव के साथ अपना शांति समझौता निलंबित कर देगा।

मिस्र की चेतावनी के बाद बाइडन और नेतन्याहू के बीच बातचीत हुई। नेतान्याहू ने कुछ दिन पहले कहा था कि उन्होंने सेना को दक्षिण ग़ज़्ज़ा में रफह शहर पर आक्रमण से पहले वहां से लोगों को निकालने की योजना तैयार करने का निर्देश दिया है।