AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

12 फ़रवरी 2024

5:01:49 am
1436931

ग़ज़्ज़ा में इस्राईल की बर्बरता जारी, 28000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत

ग़ज़्ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ग़ज़्ज़ा पट्टी में ज़ायोनी हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 28,176 हो गई है, जबकि 67,784 अन्य घायल हुए हैं।

ग़ज़्ज़ा में इस्राईल की बर्बरता लगातार ज़ोर पकड़ती जा रही है। फिलिस्तीन में जारी जनसंहार में अब तक कम से कम 28,176 लोगों की मौत हो गयी है जबकि हज़ारों लोग लापता और मलबे के नीचे दबे हुए हैं।

ग़ज़्ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ग़ज़्ज़ा पट्टी में ज़ायोनी हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 28,176 हो गई है, जबकि 67,784 अन्य घायल हुए हैं।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को आई रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में ज़ायोनी हमलों में कम से कम 112 फिलिस्तीनी मारे गए और 173 अन्य घायल हो गए।

आधिकारिक फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी डब्‍ल्‍यूएएफए (वफ़ा) ने बताया कि दक्षिणी ग़ज़्ज़ा पट्टी के रफह शहर में एक घर पर ज़ायोनी बमबारी में कम से कम 25 फिलिस्तीनी मारे गए।

एक फिलिस्तीनी सूत्र ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा कि इस्राईल ने पिछले कुछ घंटों में खान यूनुस, दैर अल-बलह, रफह और ग़ज़्ज़ा सिटी पर हवाई हमले और बमबारी की, इसमें दर्जनों फिलिस्तीनी मारे गए और घायल हो गए।

यरूशलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ज़ायोनी सेना के जनरल स्टाफ के प्रमुख हर्ज़ी हलेवी ने शनिवार को कहा कि ज़ायोनी सेना खान यूनुस में लड़ाई खत्म करने से अभी बहुत दूर है।