AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

10 फ़रवरी 2024

8:19:33 am
1436514

बाइडन याददाश्त पर सफाई देते हुए मेक्सिको के राष्ट्रपति का नाम भूले

मिस्र के नेता अब्दुल फ़त्ताह अल-सीसी को मेक्सिको का राष्ट्रपति बता बैठे। इसके बाद उन्होंने कहा कि वे फ्रांस के फ्रास्वां व जर्मनी के हेलमुट कोल से मिले, जबकि दोनों नेता कई वर्ष पहले ही मर चुके हैं।

अपनी बढ़ती उम्र और भूलने की बीमारी के कारण आलोचकों और समर्थकों तक के निशाने पर रहने वाले बाइडन अपनी याददाश्त पर सफाई दे रहे थे कि तभी अपनी भूलने की बिमारी के कारण फिर से आलोचकों के निशाने पर आ गए हुए यूँ कि बाइडन इस बार अपनी बात के दौरान मेक्सिको के राष्ट्रपति का नाम तक भूल बैठे।

बाइडन मेक्सिको के राष्ट्रपति का नाम भूल गए और मिस्र के नेता अब्दुल फ़त्ताह अल-सीसी को मेक्सिको का राष्ट्रपति बता बैठे। इसके बाद उन्होंने कहा कि वे फ्रांस के फ्रास्वां व जर्मनी के हेलमुट कोल से मिले, जबकि दोनों नेता कई वर्ष पहले ही मर चुके हैं।

एक और रिपोर्टर ने पूछा कि क्या उनकी स्मृति का स्तर घट रहा है, तो बाइडन ने कहा कि उन्हें कुछ नहीं हुआ है। इसी दौरान एक रिपोर्टर ने बाइडन से कहा, 4 माह पूर्व उनकी स्मृति पर सवाल उठे थे, तो बाइडन ने भड़ककर कहा कि यह उसकी निजी राय है, प्रेस ऐसा नहीं सोचती, यहां उन्होंने पब्लिक (लोगों) की जगह प्रेस बोला। राष्ट्रपति की इस स्थिति पर विपक्षी रिपब्लिकन व उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।