AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

9 फ़रवरी 2024

7:40:27 am
1436318

नेतन्याहू के रहते मीडिल ईस्ट में शांति संभव नहीं : क्लिंटन

संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री ने ज़ायोनी प्रधान मंत्री को ग़ज़्ज़ा में युद्धविराम की राह में बाधा बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग की।

अमेरिका की भूतपूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने फिलिस्तीन में शांति स्थापना की राह में नेतन्याहू को सबसे बड़ी बाधा बताते हुए कहा कि जब तक नेतन्याहू सत्ता में रहेंगे ग़ज़्ज़ा में संघर्ष विराम नहीं हो सकता। ग़ज़्ज़ा में शांति के लिए नेतन्याहू को सत्ता से हटाना ही होगा। संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री ने ज़ायोनी प्रधान मंत्री को ग़ज़्ज़ा में युद्धविराम की राह में बाधा बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग की।

क्लिंटन ने बाइडन प्रशासन की नीतियों का समर्थन करते हुए ग़ज़्ज़ा के रफह में इस्राईल के सैन्य अभियान को खतरनाक बताते हुए इस पर चिंता जताई।