AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

9 फ़रवरी 2024

4:23:08 am
1436299

पाकिस्तान में चुनाव के बीच हिंसा, 12 की मौत, नवाज़ और शाहबाज़ पिछड़े

शुरूआती रुझानों में नवाज शरीफ लाहौर सीट से पीछे चल रहे हैं। वहीं, उनके भाई शहबाज शरीफ भी अपनी सीट पर पिछड़ रहे हैं।

आर्थिक संकट और राजनैतिक उथल पुथल का सामना कर रहे पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतदान के बाद वोटिंग जारी है। आतंकवादी हमलों और नकदी संकट के बीच आम चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है और अब मतों की गिनती शुरू हो गई है। शुरूआती रुझानों में नवाज शरीफ लाहौर सीट से पीछे चल रहे हैं। वहीं, उनके भाई शहबाज शरीफ भी अपनी सीट पर पिछड़ रहे हैं।

मतदान के दौरान कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 10 तो सुरक्षाकर्मी ही थे। मृतकों में अधिकतर सुरक्षाकर्मी खैबर-पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में पदस्थ थे। सेना के अनुसार, उन्होंने मतदान में बाधा डालने वाले 51 आंतकी हमले निष्क्रीय कर दिए। इस दौरान पांच आंतकियों की मौत हुई।