AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

9 फ़रवरी 2024

4:17:07 am
1436298

रफह में इस्राईल के हमलों से अमेरिका खफा, प्लानिंग के बिना कार्रवाई को बताया खतरनाक

संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने भी चेतावनी दी है कि रफह में सैन्य अभियान के कारण मानवीय हिंसा हो सकती है।

फिलिस्तीन और खास कर ग़ज़्ज़ा में अमेरिका और उसके घटक देशों की सहायता से जनसंहार में लगा इस्राईल अब अमेरिका की हिदायतों की अनदेखी करते हुए क़त्ले आम में लगा हुआ है जिस से अमेरिका नाराज़ होने लगा है। अमेरिका ने इस्राईल को चेतावनी दी कि अगर इस्राईल अपने सैनिकों को रफह भेजता है तो यह खतरनाक होगा। बता दें की रफह बॉर्डर के पास दस लाख से अधिक फिलिस्तीनी शरणार्थी डेरा डेल हुए हैं।

एक दिन पहले ही ज़ायोनी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि उन्होंने सैनिकों को रफह अभियान के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है। संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने भी चेतावनी दी है कि रफह में सैन्य अभियान के कारण मानवीय हिंसा हो सकती है।