AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

8 फ़रवरी 2024

7:44:24 am
1436136

अमेरिका को सऊदी का झटका, फिलिस्तीन के गठन तक इस्राईल को मान्यता नहीं

अमेरिका को बता दिया है कि जब तक पूर्वी यरुशलम सहित 1967 के बॉर्डर के आधार एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राष्ट्र को मान्यता नहीं दी जाती, तब तक इस्राईल के साथ राजनयिक संबंध नहीं होंगे

सऊदी अरब ने अलग आज़ाद फिलिस्तीन रियासत के गठन की हिमयात करते हुए कहा है कि जब तक एक स्वतंत्र फिलिस्तीन राष्ट्र का गठन नहीं हो जाता हम इस्राईल से अपने रिश्तों को सामान्य नहीं करेंगे।

हाल ही में सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने कहा था कि हमारा देश इस्राईल को मान्यता देने के लिए तैयार है लेकिन शर्त ये है कि पहले फिलीस्तीन का मामला हल हो। उन्होंने कहा था कि अगर एक व्यापक समझौता होता है, जिसमें फिलिस्तीनियों के लिए स्टेट का दर्जा शामिल होता है तो निश्चित रूप से इस्राईल को मान्यता दी जा सकती है।

सऊदी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमारी ओर से अमेरिका को बता दिया है कि जब तक पूर्वी यरुशलम सहित 1967 के बॉर्डर के आधार एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राष्ट्र को मान्यता नहीं दी जाती, तब तक इस्राईल के साथ राजनयिक संबंध नहीं होंगे। इसके साथ-साथ सऊदी अरब ने इस बात पर जोर दिया कि ग़ज़्ज़ा पट्टी में इस्राईली हमले तुरंत रुकने चाहिए और फिलीस्तिनियों को फिर से बसाने के लिए काम किया जाना चाहिए।