AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

8 फ़रवरी 2024

6:28:12 am
1436112

अमेरिकी विदेश मंत्री और ज़ायोनी युद्ध मंत्री के बीच चर्चा

ग़ज़्ज़ा के अलग अलग इलाक़ों में इस्राईल के बर्बर हमले जारी हैं जिसमे अब तक 28 हज़ार के क़रीब लोग मारे गए और हज़ारों लोग मलबे में दबे हैं जिनमे बच्चों और महिलाओं की संख्या ज़्यादा है।

फिलिस्तीन में जारी जनसंहार के बीच इस्राईल के लिए समर्थन जुटाने के लिए मीडिल ईस्ट की यात्रा पर निकले अमेरिकी विदेश मंत्री ने ज़ायोनी युद्ध मंत्री के साथ फिलिस्तीन के मुद्दे पर विचार विमर्श किया।

ज़ायोनी सेना रेडियो ने खबर देते हुए कहा कि तल अवीव ने अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकेन से को आश्वासन दिया है कि मिस्र के समन्वय के बिना फिलाडेल्फिया क्षेत्र में कोई ऑपरेशन नहीं होगा।

इस रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकेन ने ग़ज़्ज़ा में फिलिस्तीनियों को सहायता बढ़ाने और युद्ध के दायरे के विस्तार को रोकने के बारे में योआफ गैलेंट से परामर्श किया।

ज़ायोनी सूत्रों ने दावा किया कि ब्लिंकेन ने ज़ायोनी शासन के युद्ध मंत्री को ताकीद के साथ कहा है कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।

याद रहे कि अमेरिका की इन चाल बाजियों के बीच ग़ज़्ज़ा के अलग अलग इलाक़ों में इस्राईल के बर्बर हमले जारी हैं जिसमे अब तक 28 हज़ार के क़रीब लोग मारे गए और हज़ारों लोग मलबे में दबे हैं जिनमे बच्चों और महिलाओं की संख्या ज़्यादा है।