AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

7 फ़रवरी 2024

6:19:06 am
1435924

ज़ायोनी लॉबी के एजेंट हैं अमेरिका और ब्रिटेन : हौसी

यमन पिछले 9 साल से दुश्मनों के मुक़ाबले डटा हुआ है। क़ुरआन के साये में पले बढ़े यमन के जवानों और दिलेरों की तो बात दूर है हमारा बच्चा भी अमेरिका, इस्राईल और साम्राज्यवाद से नहीं डरता।

यमन के लोकप्रिय जनांदोलन अंसारुल्लाह के महासचिव सय्यद अब्दुल मलिक अल हौसी ने अमेरिका और ब्रिटेन की यमन पर सैन्य आक्रमकता और लाल सागर में जारी तनाव पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन बुराई और घृणा के ऑक्टोपस के एजेंट और उसके बाज़ू हैं जो शैतान का परचम थामे हुए है।

सय्यद अब्दुल मलिक अल हौसी ने कहा कि ज़ायोनी लॉबी ने अवैध राष्ट्र इस्राईल को हमारे दुश्मन के रूप में स्थापित किया है। हमारे दुश्मन चरणबद्ध तरीके से इस्लामी उम्मत के खिलाफ साज़िशों में लगा हुआ है ताकि मुसलमानों को इस्लाम से दूर कर दे।

उन्होंने अरब और इस्लामी देशों पर राजनीतिक, सुरक्षा, सैन्य, आर्थिक, सांस्कृतिक प्रभुत्व के लिए अमेरिका की साज़िशों का ज़िक्र करते हुए कहा कि दुश्मन चाहता है कि मुस्लमान पूरी तरह से उनके हाथों की कठपुतली बन जाएं।

उन्होंने कहा कि यमन पिछले 9 साल से दुश्मनों के मुक़ाबले डटा हुआ है। क़ुरआन के साये में पले बढ़े यमन के जवानों और दिलेरों की तो बात दूर है हमारा बच्चा भी अमेरिका, इस्राईल और साम्राज्यवाद से नहीं डरता।