AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

3 फ़रवरी 2024

6:53:37 am
1434692

इराक और सीरिया में अमेरिका के व्यापक हमले, बग़दाद को सूचना देने का दावा

वहीँ सीरिया के आधिकारिक मिडिया ने कहा है अमेरिका ने जिन ठिकानों पर हमला किया उनमें से ज्यादातर को हमले से पहले पूरी तरह खाली करा लिया गया था।

अमेरिका ने एक बार फिर इराक और सीरिया की संप्रभुता का उल्लंघन करते हुए सीरिया और इराक में 85 स्थानों पर हमला करने का दावा किया है।

अमेरिकी सेना ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हमने सीरिया जॉर्डन बॉर्डर पर अपने तीन सैनिकों की मौत का बदला लेते हुए ईरान समर्थित दलों के 85 अड्डों को हमलों का निशाना बनाया है।

अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि अमेरिकी सैन्य बलों ने क्षेत्र में अमेरिकी कर्मियों पर हमले से जुड़ी सात फैसिलिटी को निशाना बनाया। इन फैसिलिटी में कंट्रोल ऑपरेशन, खुफिया केंद्र, रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन भंडारण शामिल हैं।

वहीँ सीरिया के आधिकारिक मिडिया ने कहा है अमेरिका ने जिन ठिकानों पर हमला किया उनमें से ज्यादातर को हमले से पहले पूरी तरह खाली करा लिया गया था।

इराकी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ने शनिवार तड़के अपने देश के पश्चिम में अमेरिकी हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि ये हमले हमारी संप्रभुता का उल्लंघन हैं और देश में स्थिरता स्थापित करने के बगदाद सरकार के प्रयासों को कमजोर करते हैं।