AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

2 फ़रवरी 2024

7:02:13 am
1434459

यमन की दो टूक, अमेरिका और ब्रिटेन का सामना करने को तैयार

फिलिस्तीनी जनता के समर्थन में लाल सागर और बाबुल मंदब जलडमरू मध्य में इस्राईल के हितों को निशाना बना रहे यमन पर अमेरिका और ब्रिटेन ने इस्राईल के समर्थन में बर्बर हमले शुरू किये हैं।

अमेरिका और ब्रिटेन की ओर से इस्राईल के समर्थन में किये जा रहे हमलों का सामना कर रहे यमन ने अमेरिकी धड़े के आगे घुटने टेकने से इंकार करते हुए कहा कि हम दुश्मन के किसी भी षड्यंत्र और आक्रमकता का जवाब देने के लिए तैयार हैं।

यमन के लोकप्रिय जनांदोलन अंसारुल्लाह के वरिष्ठ सदस्य अली अल-कहूम ने कहा कि हम अमेरिकी-ब्रिटिश हमलों और उनकी ओर से बढ़ाये जा रहे तनाव से निपटने के लिए तैयार हैं और इसके परिणाम अमेरिका और ब्रिटेन को भुगतने होंगे।

उन्होंने कहा कि अमेरिका और इंग्लैंड भ्रम की स्थिति में हैं वह लाल सागर में ज़ायोनी शासन के हितों की रक्षा और उसका समर्थन करने में असमर्थ हैं।

अंसारुल्लाह के राजनीतिक कार्यालय के सदस्य ने कहा: जिस समय जब अमेरिका और इंग्लैंड ज़ायोनी शासन के समर्थन में हर सीमा लांघ रहे हैं उसी समय, यमन की सरकार, जनता और और राष्ट्रीय सर्वसम्मति को फ़िलिस्तीन का समर्थन जारी रखने से रोकने के निंदनीय प्रयास भी किये जा रहे हैं।

बता दें कि फिलिस्तीनी जनता के समर्थन में लाल सागर और बाबुल मंदब जलडमरू मध्य में इस्राईल के हितों को निशाना बना रहे यमन पर अमेरिका और ब्रिटेन ने इस्राईल के समर्थन में बर्बर हमले शुरू किये हैं।