AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

2 फ़रवरी 2024

5:18:11 am
1434446

फिलिस्तीन को मान्यता देने पर ब्रिटेन भी कर रहा है विचार

डेविड कैमरन ने कहा कि उनका देश दो-राष्ट्र समाधान पर इस्राईल और फिलिस्तीन के बीच वर्षों से चल रही बातचीत के नतीजे का इंतजार किए बिना आधिकारिक तौर पर फिलिस्तीन राष्ट्र को मान्यता देने पर विचार कर रहा है।

ज़ायोनी प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साफ़ इंकार के बावजूद अमेरिका और ब्रिटेन अलग फिलिस्तीन राष्ट्र को मान्यता देने के मुद्दे पर विचार कर रहे हैं। अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन भी दो राष्ट्र सिद्धांत के तहत फिलिस्तीन को मान्यता देने के बारे मे विचार कर रहा है। इस संबंध में ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि उनका देश दो-राष्ट्र समाधान पर इस्राईल और फिलिस्तीन के बीच वर्षों से चल रही बातचीत के नतीजे का इंतजार किए बिना आधिकारिक तौर पर फिलिस्तीन राष्ट्र को मान्यता देने पर विचार कर रहा है।

फिलिस्तीन संकट के जनक ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरन पश्चिम एशिया में क्षेत्रीय तनाव को कम करने के उद्देश्य से गुरुवार को लेबनान पहुंचे। यहां मीडिया से बात करते हुए ब्रिटेन के शीर्ष राजनयिक ने कहा कि जब तक ग़ज़्ज़ा पर हमास का नियंत्रण रहेगा, तब तक कोई मान्यता नहीं मिल सकती है। लेकिन यह तभी संभव है, जब फिलिस्तीनी नेताओं के साथ इस्राईली वार्ता जारी रहे। ब्रिटेन द्वारा संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन को स्वतंत्र देश की मान्यता देने से प्रक्रिया की शुरुआत हो सकती है।