AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

25 जनवरी 2024

9:50:57 am
1432246

अमेरिका के युद्धपोत पर यमन का मिसाइल हमला

याह्या सरीअ के अनुसार अमेरिकी युद्धपोत की रक्षात्मक कार्रवाई के बाद भी यमन सेना के कई बैलिस्टिक मिसाइल अपने लक्ष्य को भेदने में सफल रहे।


यमन के सैन्य प्रवक्ता याह्या सरीअ ने अमेरिका के हमलों के जवाब में यमन की बदले की कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि यमन की सशस्त्र सेनाएं अदन की खाड़ी और बाबुल-मंदब जलडमरूमध्य में अमेरिकी विध्वंसक और युद्धपोतों से भिड़ गईं और सीधे तौर पर इस देश के युद्धपोत को निशाना बनाया।

यमन के सैन्य प्रवक्ता याह्या सरीअ ने बयान जारी करते हुए कहा कि अदन की खाड़ी और बाबुल-मंदब जलडमरूमध्य में अमेरिकी कार्गो जहाज़ के समर्थन के लिए मौजूद अमेरिका के युद्धपोत के साथ यमन सेना का सीधा टकराव हुआ। इस बयान के अनुसार इस संघर्ष के परिणामस्वरूप, एक अमेरिकी युद्धपोत को सीधे निशाना बनाया गया और उसके दो वाणिज्यिक जहाज क्षेत्र से पलट गए।

याह्या सरीअ के अनुसार अमेरिकी युद्धपोत की रक्षात्मक कार्रवाई के बाद भी यमन सेना के कई बैलिस्टिक मिसाइल अपने लक्ष्य को भेदने में सफल रहे।