AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

24 जनवरी 2024

8:40:53 am
1431994

एशियाई फुटबॉल चैंपियनशिप, ईरान अमीरात को हराकर टॉप पर, भारत सीरिया से हारकर बाहर

ईरान का पहला गोल तब हुआ जब सरदार आज़मून के बेहतरीन पास के बाद मेहदी तारमी ने यूएई के गोलकीपर को चकमा देकर गेंद को नेट में डाल दिया।

एशियाई फुटबॉल चैंपियनशिप के ग्रुप मैचों के दौरान ईरान ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में संयुक्त अरब अमीरात को हराया। कतर की राजधानी दोहा के एजुकेशन स्टेडियम में खेली जा रही इस चैम्पियनशिप में ईरानी टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मजबूत प्रतिद्वंद्वी संयुक्त अरब अमीरात को 1 के मुकाबले 2 गोल से हरा दिया।

ईरान का पहला गोल तब हुआ जब सरदार आज़मून के बेहतरीन पास के बाद मेहदी तारमी ने यूएई के गोलकीपर को चकमा देकर गेंद को नेट में डाल दिया।

ईरान की बढ़त के बाद संयुक्त अरब अमीरात की टीम ने आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन ईरानी गोलकीपर अली रेजा बीरानवंद ने बेहतरीन खेल दिखाया. बीरानवंद के बेहतरीन खेल के कारण अरब अमीरात पेनल्टी के मौके का फायदा नहीं उठा सका।

वहीँ भारतीय टीम का एएफसी एशियन कप में अभियान मंगलवार हार के साथ ख़त्म हो गया। भारतीय फुटबॉल टीम सीरिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच भी हार गई। टीम का ग्रुप में यह तीसरा और आखिरी मुकाबला था। सीरिया ने उसे 1-0 से हरा दिया। इस हार के साथ ही भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।