AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

23 जनवरी 2024

4:21:17 am
1431592

यमन पर बहरैन समेत कई देशों के साथ ब्रिटेन और अमेरिका ने किया हमला

पेंटागन के अनुसार अमेरिकी और ब्रिटिश सेना ने अंडरग्राउंड स्टोरेज स्थल और यमनी बलों की मिसाइल व निगरानी क्षमता को निशाना बनाया है।

इस्राईल के खिलाफ फिलिस्तीन के समर्थन में ज़ायोनी हितों को निशाना बना रहे यमन के खिलाफ अमेरिका और ब्रिटेन ने खुल कर मैदान में उतरते हुए यमन में कई ठिकानों पर हमले किये।

यमन के खिलाफ अमेरिकी और ब्रिटिश सेना ने हमले तेज कर दिए हैं। पेंटागन ने कहा है कि अमेरिकी और ब्रिटिश सेना ने सोमवार को यमन में कई ठिकानों पर हमला किया है। पेंटागन के अनुसार अमेरिकी और ब्रिटिश सेना ने अंडरग्राउंड स्टोरेज स्थल और यमनी बलों की मिसाइल व निगरानी क्षमता को निशाना बनाया है।

छह देशों द्वारा हस्ताक्षरित एक संयुक्त बयान के अनुसार, अमेरिका और ब्रिटिश सेना ने ऑस्ट्रेलिया, बहरैन, कनाडा और नीदरलैंड के समर्थन से यमन में आठ अलग-अलग स्थानों पर हमले किए हैं।