AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

19 जनवरी 2024

7:35:48 am
1430496

अरबील अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, ज़ोरदार विस्फोटों की आवाज़ से गूंजा

ये विस्फोट अरबील अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक आत्मघाती ड्रोन को निशाना बनाने और उसे मार गिराने के कारण हुए है।

आतंकी गुटों के खिलाफ ईरान के सैन्य अभियान के बाद पिछले कुछ दिन से अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की सुर्ख़ियों में जगह बनाने वाला इराक के कुर्दिस्तान का अरबील एक बार फिर चर्चा का केंद्र है। इस बार भी चर्चा का कारण विस्फोट की आवाज़े हैं।

अल जज़ीरा ने कुर्दिस्तान क्षेत्र के स्थानीय मीडिया का हवाला देते हुए कुर्दिस्तान क्षेत्र में अरबील के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास कई भारी विस्फोटों की घटना की सूचना दी है। बताया जाता है कि जैसे ही विस्फोटों की आवाज़ बुलंद हुई ठीक उसी वक्त अरबील स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में अलार्म और सायरन गूँज उठे।

"रोडाव" समाचार चैनल ने भी "एक सुरक्षा सूत्र" के हवाले से दावा किया कि ये विस्फोट अरबील अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक आत्मघाती ड्रोन को निशाना बनाने और उसे मार गिराने के कारण हुए है।