AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

19 जनवरी 2024

5:00:14 am
1430467

मेक्सिको और चिली ने भी इस्राईल के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट में केस किया

ग़ज़्ज़ा में इस्राईल के जनसंहार और व्यापक विनाश से नाराज़ कई अंतर्राष्ट्रीय संगठन और कार्यकर्ता अवैध राष्ट्र इस्राईल की जवाबदेही तय करने के प्रयास में लगे हुए हैं।

फिलिस्तीन में इस्राईल की ओर से किये जा रहे जनसंहार पर दक्षिण अफ्रीका की तरफ में इंटरनेशनल कोर्ट में केस करने के बाद अब मेक्सिको और चिली ने भी अवैध राष्ट्र इस्राईल के खिलाफ युद्ध अपराध का मामला दर्ज कराया है।

मेक्सिको और चिली ने ऐलान किया है कि उन्होंनेफिलिस्तीन में अवैध राष्ट्र इस्राईल के "युद्ध अपराधों" से निपटने के लिए इस मामले को अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के पास भेज दिया है।

ग़ज़्ज़ा में इस्राईल के जनसंहार और व्यापक विनाश से नाराज़ कई अंतर्राष्ट्रीय संगठन और कार्यकर्ता अवैध राष्ट्र इस्राईल की जवाबदेही तय करने के प्रयास में लगे हुए हैं।