AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

19 जनवरी 2024

4:53:10 am
1430465

अमेरिका का दावा, यमन से किसी तरह का युद्ध नहीं चाहते

अमेरिका और ब्रिटेन के यमन पर हमलों को सही ठहराते हुए अमेरिकी प्रवक्ता ने कहा कि हम अपने साझेदारों के साथ जो कर रहे हैं और यमन के अंसारुल्लाह पर हमारे हमले, पूरी तरह से रक्षात्मक है।

इस्राईल के समर्थन में यमन पर आतंकी हमले कर रहे अमेरिका ने दावा किया है कि हम यमन से किसी तरह का युद्ध नहीं चाहते। रॉयटर्स के मुताबिक, पेंटागन की प्रवक्ता सबरीना सिंह ने यमन में अंसारुल्लाह के खिलाफ अमेरिकी सैन्य हमलों के पांचवें दौर का विवरण देते हुए दावा किया कि हम यमन के साथ युद्ध नहीं चाह रहे हैं।

ग़ज़्ज़ा में इस्राईल की ओर से जारी जनसंहार के खिलाफ यमन के ज़ायोनी हितों पर हमलों के जवाब में अमेरिका और ब्रिटेन के यमन पर हमलों को सही ठहराते हुए अमेरिकी प्रवक्ता ने कहा कि हम अपने साझेदारों के साथ जो कर रहे हैं और यमन के अंसारुल्लाह पर हमारे हमले, पूरी तरह से रक्षात्मक है।

बता दें कि यमन के खिलाफ बर्बर हमलों के बाद भी अमेरिका अपने किसी उद्देश्य में कामयाब नहीं हो सका। यमन के खिलाफ नाकामी से हताश अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिकी और ब्रिटिश बमबारी के बाद भी अभी तक लाल सागर में जहाजों पर हमले नहीं रुके हैं। इसलिए यमन और अंसारुल्लाह के खिलाफ हमले जारी रहेंगे।