AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

18 जनवरी 2024

9:33:12 am
1430358

अमेरिका ने नेतन्याहू को ठिकाने लगाने का काम शुरू किया

नेतन्याहू को दरकिनार करने के प्रयास में, ब्लिंकन ने ज़ायोनी युद्ध मंत्रिमंडल के सदस्यों समेत विपक्षी नेता और पूर्व प्रधान मंत्री यायर लैपिड सहित अन्य ज़ायोनी नेताओं से निजी तौर पर मुलाकात की।

ग़ज़्ज़ा में अमेरिका के समर्थन से जनसंहार मचा रहे इस्राईल ने अब अमेरिका को भी आँखें दिखते हुए अमेरिका के आदेशों का पूरी तरह पालन करने से इंकार कर दिया है। अमेरिका के तमाम तर प्रयासों के बाद भी नेतन्याहू ने ग़ज़्ज़ा में अमेरिका के अनुसार काम करने से इंकार कर दिया जिसके बाद अब बाइडन प्रशासन ने नेतन्याहू को किनारे लगाने के लिए योजना बनानी शुरू कर दी है।

अमेरिकी न्यूज़ एजेंसी के अनुसार बाइडन सरकार ज़ायोनी राष्ट्र के अन्य राजनीतिक नेताओं और नागरिक समाजिक नेताओं के साथ बेंजामिन नेतन्याहू के बाद सरकार के गठन के लिए आवश्यक तैयारी करने में जुट गयी है।

अमेरिकी नेटवर्क एनबीसी न्यूज ने क्षेत्र में अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन की हालिया यात्रा के परिणामों और समापन से पहले कई अरब देशों के नेताओं के साथ उनकी बैठक के बारे में अपनी टिप्पणियों के एक हिस्से में इन अधिकारियों के बयानों की सूचना दी।

एनबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि नेतन्याहू को दरकिनार करने के प्रयास में, ब्लिंकन ने ज़ायोनी युद्ध मंत्रिमंडल के सदस्यों समेत विपक्षी नेता और पूर्व प्रधान मंत्री यायर लैपिड सहित अन्य ज़ायोनी नेताओं से निजी तौर पर मुलाकात की।