AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

18 जनवरी 2024

7:51:17 am
1430333

यमन का ऐलान, अमेरिका कुछ भी कर ले फिलिस्तीन का समर्थन जारी रखेंगे

अंसारुल्लाह के राजनीतिक कार्यालय ने अमेरिका की इस हरकत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वाशिंगटन की कार्रवाई का कोई मूल्य नहीं है, और वाशिंगटन यमनी लोगों के दर्द और पीड़ा का मुख्य कारण है।

अमेरिकी प्रशासन की ओर से यमन के लोकप्रिय जनांदोलन अंसारुल्लाह के प्रभाव वाली सरकार को आतंकी लिस्ट में डालने की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए यमन ने कहा कि अमेरिका हमे आतंकी संगठन की लिस्ट में दाल कर भी फिलिस्तीन के समर्थन से नहीं रोक सकता।

यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन के राजनीतिक कार्यालय ने अमेरिका की इस हरकत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वाशिंगटन की कार्रवाई का कोई मूल्य नहीं है, और वाशिंगटन यमनी लोगों के दर्द और पीड़ा का मुख्य कारण है।

अमेरिका के इस क़दम पर प्रतिक्रिया देते हुए अंसारुल्लाह यमन के प्रवक्ता मुहम्मद अब्दुस्सलाम ने कहा: इस तरह की कार्रवाइयां फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के लिए यमन के समर्थन में बाधा नहीं बनेंगी, बल्कि हमें फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में अपनी स्थिति के प्रति और अधिक प्रतिबद्ध बनाएंगी।