AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

17 जनवरी 2024

4:22:08 am
1430025

सऊदी अरब इस्राईल को सशर्त मान्यता देने के लिए तैयार

सऊदी इस बात पर सहमत है कि क्षेत्रीय शांति के नजरिए से इस्राईल की भूमिका अहम है, इस्राईल को राजनीतिक मान्यता देने के सवाल पर विदेश मंत्री ने कहा, सऊदी निश्चित रूप से इस्राईल को मान्यता देने पर विचार करेगा।

अरब देशों समेत अधिकतर मुस्लिम शासकों की चुप्पी के बीच ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के वहशियाना हमलों और फिलिस्तीनी लोगों के जनसंहार के नतीजे में अब तक 23 हज़ार से अधिक बेगुनाह लोग मारे जा चुके हैं।

जिस वक़्त फिलिस्तीन में ज़ायोनी सेना क़त्ले आम मचा रही है ऐसे में सऊदी अरब ने एक बार फिर इस्राईल से अपने रिश्तों को सार्वजनिक करने की तैयारी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान आले सऊद ने इस्राईल को मान्यता देने पर अहम बयान दिया है। उन्होंने व्यापक समझौते की बात कही है।

प्रिंस फैसल ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर एक पैनल में कहा, 'सऊदी इस बात पर सहमत है कि क्षेत्रीय शांति के नजरिए से इस्राईल की भूमिका अहम है। हालांकि, फिलिस्तीनी लोगों की मांग पूरी करना भी अहम है।' उन्होंने फिलिस्तीन को अलग राज्य की मान्यता देने का भी समर्थन किया। इस्राईल को राजनीतिक मान्यता देने के सवाल पर विदेश मंत्री ने कहा, सऊदी निश्चित रूप से इस्राईल को मान्यता देने पर विचार करेगा।