AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

17 जनवरी 2024

4:13:50 am
1430023

पाकिस्तान में आतंकी अड्डों पर ईरान के मिसाइल हमले

ईरानी बलों ने पाकिस्तान में आतंकी समूह जैश अल-ज़ुल्म (जैश अल-अदल) के दो महत्वपूर्ण ठिकानों को ड्रोन और मिसाइल हमलों का निशाना बनाते हुए नष्ट कर दिया है।

ईरान ने किरमान में हुए आतंकी धमाकों का बदला लेते हुए सीरिया और इराक में आतंकी गुटों और मोसाद के ठिकानों पर ज़बरदस्त हमलों के बाद अब पाकिस्तान में आतंकी संगठन के ठिकानों को ड्रोन और मिसाइल हमलों का निशाना बनाया है।

ईरानी बलों ने पाकिस्तान में आतंकी समूह जैश अल-ज़ुल्म (जैश अल-अदल) के दो महत्वपूर्ण ठिकानों को ड्रोन और मिसाइल हमलों का निशाना बनाते हुए नष्ट कर दिया है।

न्यूज़ एजेंसी तस्नीम की रिपोर्ट के मुताबिक, इन ईरानी बलों ने इन ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया है।

ईरान ने आतंकियों के जिन अड्डों को निशाना बनाया है वह पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कोह सब्ज़ नामक क्षेत्र है। आतंकी संगठन जैश अल ज़ुल्म का सबसे बड़ा अड्डा इसी इलाक़े में स्थित है।