AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

15 जनवरी 2024

6:37:07 am
1429435

मालदीव ने भारत को 15 मार्च तक अपने सैन्यकर्मियों को वापस बुलाने को कहा

राष्ट्रपति मुइज्जू ने औपचारिक रूप से भारत से कहा है कि वह 15 मार्च तक अपने सैन्यकर्मियों को वापस बुला ले "भारतीय सैन्यकर्मी मालदीव में नहीं रह सकते। यह राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू और इस प्रशासन की नीति है।"

भारत और मालदीव के बीच जारी तनाव को उस वक़्त और मिडिया की सुर्ख़ियों में जगह मिला जब इस देश के राष्ट्रपति चीन पहुंचे। अब चीन से मुइज़्ज़ु की वापसी के बाद मालदीव ने किए भारत विरोधी फैसले लिए।

भारत और मालदीव के बीच कोर ग्रुप की पहली बैठक हुई। इस बैठक में भारत का नेतृत्व उच्चायुक्त मुनु महावर ने किया। बैठक के बाद मालदीव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की, जिसमें दावा किया गया कि दोनों पक्ष मालदीव से भारतीय सैनिकों की वापसी के मुद्दे पर सहमत हैं। मालदीव ने भारत से 15 मार्च तक भारतीय सैनिकों को वापस बुलाने को कहा है। यह बैठक तब आयोजित की गई, जब मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू हाल में ही चीन की यात्रा से वापस लौटे हैं। उन्होंने मालदीव आते ही भारत के खिलाफ कई बड़े फैसले भी लिए हैं।

सन ऑनलाइन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति कार्यालय में सार्वजनिक नीति सचिव अब्दुल्ला नाजिम इब्राहिम ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि राष्ट्रपति मुइज्जू ने औपचारिक रूप से भारत से कहा है कि वह 15 मार्च तक अपने सैन्यकर्मियों को वापस बुला ले। उन्होंने कहा, "भारतीय सैन्यकर्मी मालदीव में नहीं रह सकते। यह राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू और इस प्रशासन की नीति है।" भारत सरकार ने अभी इस मीडिया रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की है और ना ही इस पर टिप्पणी की है।