AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

13 जनवरी 2024

8:41:20 am
1428940

यमन के बाद यूक्रेन में युद्ध की आग भड़काने पर तुला ब्रिटेन, हथियारों के लिए 3.2 बिलियन डॉलर देने का ऐलान

यूक्रेन को 2.5 बिलियन पाउंड यानी 3.2 बिलियन डॉलर दिया जाएगा। इस सहायता में ढेरों चीजें शामिल हैं। जिसमें सैन्य प्रशिक्षण के अलावा एंटी टैंक हथियार, साथ ही लंबी दूरी की मिसाइलें, अधिक गोला-बारूद और तोपखाने ब्रिटेन की सरकार यूक्रेन को देगी।

फिलिस्तीन में जनसंहार मचा रहे इस्राईल को भरपूर समर्थन और अब इस्राईल के समर्थन में यमन के खिलाफ बर्बर हमले करने वाले ब्रिटेन रूस यूक्रेन युद्ध को और तेज़ करने में जुट गया है।

रूस-यूक्रेन जंग के दो साल पूरे हो रहे है। जब जब इस युद्ध के समाप्त होने की अटकलें लगती हैं अमेरिका और उसके घटक फिर से जंग की आग में बारूद झोंक देते हैं। पिछले कुछ समय से अमेरिका और यूरोपीय देशों में आंतरिक राजनीतिक खींचतान की वजह से यूक्रेन को उतनी मदद नहीं मिल पा रही थी। अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कीव का दौरा कर यूक्रेन को भारी मदद देने का ऐलान किया है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा है कि ब्रिटेन की हुकूमत यूक्रेन को मदद देने से डगमगाएगी नहीं। ऋषि सुनक ने कहा है कि उनका देश अब तक का सबसे बड़ा रक्षा सहायाता पैकेज कीव को देगा।

 ब्रिटेन की ओर से यूक्रेन को 2.5 बिलियन पाउंड यानी 3.2 बिलियन डॉलर दिया जाएगा। इस सहायता में ढेरों चीजें शामिल हैं। जिसमें सैन्य प्रशिक्षण के अलावा एंटी टैंक हथियार, साथ ही लंबी दूरी की मिसाइलें, अधिक गोला-बारूद और तोपखाने ब्रिटेन की सरकार यूक्रेन को देगी।