AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

13 जनवरी 2024

5:12:05 am
1428864

ज़ायोनी सेना ने 4 हज़ार सैनिकों के अपाहिज होने की बात स्वीकारी

ज़ायोनी सेना अब रुक रुक हर दिन अपने घायल और मृत सैनिकों के नामों की घोषणा कर रही है। यह नीति ग़ज़्ज़ा युद्ध में बड़ी संख्या में ज़ायोनी सैनिकों के हताहत होने पर ज़ायोनी अप्रवासियों की कठोर प्रतिक्रिया की आशंका के कारण अपनायी गई है।

फिलिस्तीन के खिलाफ जनसंहार में लगी ज़ायोनी सेना को ग़ज़्ज़ा जंग में भारी जानी और माली हानि उठाना पड़ रही है। आर्थिक मोर्चे पर बुरी रह चोट खाने के बाद अब ज़ायोनी सेना ने प्रतिरोधी मोर्चे से मिल रहे ज़ोरदार टक्कर की बात स्वीकारते हुए अपने 4 हज़ार सैनिकों के अपंग और अपाहिज होने की बात स्वीकार की है।

हिब्रू मीडिया ने कहा है कि ज़ायोनी शासन की सेना ने पुष्टि की है कि ग़ज़्ज़ा युद्ध में उसके चार हजार सैनिक अपंग हो गए हैं। जबकि आज़ाद स्रोतों की तरफ से अनुमान लगाया गया है कि इस युद्ध में घायल होने वाले सैनिकों की कुल संख्या 30,000 तक पहुँच चुकी है।

अल-अक्सा तूफान युद्ध की शुरुआत के बाद से, ज़ायोनी सेना अब रुक रुक हर दिन अपने घायल और मृत सैनिकों के नामों की घोषणा कर रही है। यह नीति ग़ज़्ज़ा युद्ध में बड़ी संख्या में ज़ायोनी सैनिकों के हताहत होने पर ज़ायोनी अप्रवासियों की कठोर प्रतिक्रिया की आशंका के कारण अपनायी गई है।