AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

13 जनवरी 2024

4:37:27 am
1428850

यमन पर अमेरिका और ब्रिटेन के फिर वहशियाना हमले

सनआ हवाईअड्डे और अल-दैलमी बेस पर हवाई और मिसाइल हमलों की खबर है। यमन के पश्चिम में स्थित हुदैदह के आसमान में भी शत्रु लड़ाकू विमानों के उड़ान भरने की खबर है।

सऊदी-ज़ायोनी-अमेरिकी गठबंधन के मुक़ाबले 8 साल तक मैदान में डटे रहने वाले यमन के खिलाफ अब अमेरिका और ब्रिटेन ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। सनआ से रिपोर्टिंग करते हुए अल मसीरः चैनल ने कहा की अमेरिकी और ब्रिटिश दुश्मन ने इस शहर पर बमबारी की है। इस संबंध में अल-मयादीन न्यूज चैनल ने कहा कि यमन की राजधानी सनआ के उत्तरी हिस्से में एक बड़ा विस्फोट सुना गया। 

ताजा जानकारी के अनुसार सनआ हवाईअड्डे और अल-दैलमी बेस पर हवाई और मिसाइल हमलों की खबर है। यमन के पश्चिम में स्थित हुदैदह के आसमान में भी शत्रु लड़ाकू विमानों के उड़ान भरने की खबर है।  रॉयटर्स ने भी अज्ञात अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि अमेरिकी सेना ने यमन के खिलाफ एक और हमला किया है।