AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

11 जनवरी 2024

4:45:45 am
1428329

कूफ़ा यूनिवर्सिटी में अल्लामा मिस्बाह यज़्दी की याद में अज़ीम कॉन्फ्रेंस+तस्वीरें

अहले-बैत (अ.स.) अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी -अबना- की रिपोर्ट के अनुसार - आयतुल्लाह अल्लामा मिस्बाह यज़्दी के सम्मान में कूफ़ा यूनिवर्सिटी के फ़िक़्ह डिपार्टमेंट में उलमा, विद्वानों, प्रोफेसरों और स्टूडेंट्स की मौजूदगी में अज़ीम कॉन्फ्रेंस हुई। फ़िक़्ह डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉ. सलीम जसानी ने सम्मेलन की शुरुआत की, उसके बाद हुज्जतुल इस्लाम वल-मुस्लिमीन अली मिस्बाह यज़्दी, इराक में आयतुल्लाह ख़ामेनई के प्रतिनिधि आयतुल्लाह सय्यद मुज्तबा हुसैनी और आयतुल्लाह मोहम्मदी इराकी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।