AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

11 जनवरी 2024

4:34:44 am
1428328

सुरक्षा परिषद ने अमेरिका के आगे घुटने टेके, अंसारुल्लाह यमन के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पास

लाल सागर में यमन के अभियान के खिलाफ अमेरिका की तरफ से पेश किये गए प्रस्ताव को 15 में से 11 सदस्यों ने मंज़ूरी दी जबकि रूस, चीन, मोज़ाम्बिक और अल्जीरिया ने इस प्रस्ताव का सख्ती से विरोध किया।

फिलिस्तीन में इस्राईल की ओर से जारी नरसंहार के खिलाफ लाल सागर में ज़ायोनी हितों के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले यमन के खिलाफ प्रस्ताव पारित करते हुए सुरक्षा परिषद ने एक बार फिर अमेरिका के आगे घुटने टेक दिए।

बुधवार शाम को हुई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में लाल सागर में हमलों को लेकर यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन के खिलाफ वाशिंगटन के प्रस्तावित प्रस्ताव संख्या 2722 को सुरक्षा परिषद के 15 सदस्यों ने 11 वोटों से मंजूरी दे दी।

लाल सागर में यमन के अभियान के खिलाफ अमेरिका की तरफ से पेश किये गए प्रस्ताव को 15 में से 11 सदस्यों ने मंज़ूरी दी जबकि रूस, चीन, मोज़ाम्बिक और अल्जीरिया ने इस प्रस्ताव का सख्ती से विरोध किया।

सुरक्षा परिषद ने लाल सागर में यमन से हमलों को तत्काल रोकने के साथ ही बिना किसी शर्त के ज़ायोनी शिप गैलेक्सी लीडर को आज़ाद करने की भी मांग की है।