AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

9 जनवरी 2024

10:28:05 am
1427871

यमन के खिलाफ किसी अभियान में हिस्सा नहीं लेगा पाकिस्तान

हालांकि पाकिस्तानी नौसेना ने साफ किया है कि उन्होंने युद्धक जहाज की तैनाती यमन के खिलाफ किसी देश की मदद के लिए नहीं की है।

पाकिस्तान ने अरब सागर में अपने युद्धपोत तैनात करने पर सफाई देते हुए कहा है कि हम यमन के खिलाफ किसी देश के किसी भी अभियान का हिस्सा नहीं बनेंगे। पाकिस्तानी नौसेना के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान की नौसेना का वही स्टैंड है, जो पाकिस्तान की सरकार का स्टैंड है कि हम युद्धग्रस्त ग़ज़्ज़ा के लोगों का समर्थन करते हैं।

पाकिस्तान ने रविवार को अरब सागर में अपने युद्धक जहाज की तैनाती की है। यह तैनाती ऐसे समय की गई है, जब अंसारुल्लाह और यमन सेना ने लगातार इस्राईल जाने वाले व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाया है। इसके चलते भारत, अमेरिका समेत कई देशों ने समुद्र में निगरानी बढ़ा दी है। हालांकि पाकिस्तानी नौसेना ने साफ किया है कि उन्होंने युद्धक जहाज की तैनाती यमन के खिलाफ किसी देश की मदद के लिए नहीं की है।

पाकिस्तानी नौसेना के प्रवक्ता ने साफ किया कि यमन के खिलाफ कार्रवाई के मकसद से यह तैनाती नहीं की गई है। 'पाकिस्तान की नौसेना का वही स्टैंड है, जो पाकिस्तान की सरकार का स्टैंड है। उन्होंने कहा पाकिस्तानी नौसेना के जहाज लगातार अरब सागर में पेट्रोलिंग करेंगे और पाकिस्तान के ट्रेड रूट की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। साथ ही लगातार हवाई निगरानी भी की जाएगी ताकि पाकिस्तान के और अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक जहाजों की सुरक्षा की जा सके।