AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

2 जनवरी 2024

5:05:03 am
1425924

सीरिया, शिया शहर नबल और अल-ज़हरा पर आतंकवादियों के हमले, 3 शहीद

लगातार 4 साल तक यह दोनों शहर वहाबी आतंकी संगठनों की संपूर्ण नाकाबंदी में रहे। साम्राज्यवाद प्रायोजित आतंकी गुट अपने समर्थकों की आर्थिक एवं सैन्य सहायता के बाद भी इन शहरों को अपने नियंत्रण में लेने में विफल रहे।


अहले-बैत (अ.स.) अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी - अबना की रिपोर्ट के अनुसार - मीडिया सूत्रों ने उत्तरी सीरिया के हलब प्रांत के नबल और अल-ज़हरा जैसे शिया शहरों पर वहाबी आतंकी गुटों के फिर से बड़े पैमाने पर रॉकेट हमलो की खबर देते हुए शहीदों की संख्या में वृद्धि की सूचना दी है।

इस रिपोर्ट के अनुसार, नबल और अल-ज़हरा शहरों पर इस रॉकेट हमले के परिणामस्वरूप "सकीना अली सिफो" नामक एक गर्भवती महिला "रुक़य्या ओसामा सिफो" नामक एक छोटी बच्ची और "हिलाल मोहम्मद सिफो" व्यक्ति की शहादत हुई है।

उत्तरी सीरिया के इन शिया बहुल शहरों पर आतंकी गुटों के हमले तेज़ हो गए हैं। हालिया हमलों में 60 हज़ार से ज़्यादा शिया आबादी वाले इन शहरों पर बड़े पैमाने पर तबाही के साथ साथ 13 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

बता दें की सीरिया संकट शुरू होने से 2015 तक लगातार 4 साल तक यह दोनों शहर वहाबी आतंकी संगठनों की संपूर्ण नाकाबंदी में रहे। साम्राज्यवाद प्रायोजित आतंकी गुट अपने समर्थकों की आर्थिक एवं सैन्य सहायता के बाद भी इन शहरों को अपने नियंत्रण में लेने में विफल रहे।