AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

2 जनवरी 2024

4:42:06 am
1425922

सुप्रीम कोर्ट ने नेतन्‍याहू को दिया झटका, विवादित न्‍यायिक बिल के प्रमुख प्रावधान खारिज

हमास के खिलाफ युद्ध से पहले ज़ायोनी समाज में व्याप्त दरारों के फिर से खुलने का खतरा पैदा हो गया है।

अवैध राष्ट्र इस्राईल की सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ज़ायोनी नेता बेंजामिन नेतन्याहू के विवादास्पद न्यायिक बदलाव के एक प्रमुख प्रावधान को खारिज कर दिया। इस्राईल की शीर्ष अदालत ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए न्यायिक बदलाव के प्रावधान को खारिज कर दिया। इससे हमास के खिलाफ युद्ध से पहले ज़ायोनी समाज में व्याप्त दरारों के फिर से खुलने का खतरा पैदा हो गया है।

इस्राईल में इस प्रस्तावित न्यायिक बदलाव के कारण दसियों महीने तक बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। इससे सरकार की न्यायिक और विधायी शाखाओं के बीच संवैधानिक संकट पैदा होने का खतरा बढ़ गया है और इससे ज़ायोनी सेना भी प्रभावित हुई और इस्राईल का बिखरता ताना बाना खुलकर सामने आ गए था।