AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

1 जनवरी 2024

6:30:54 am
1425611

इराकी दलों ने अमेरिकी आतंकी अड्डों को फिर निशाना बनाया

अल-मायादीन टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया में भी कोनेको गैस क्षेत्र में अमेरिकी सेना के अड्डे पर 5 रॉकेट दागे गए, जबकि अल-उमर तेल फील्ड में भी अमेरिकी सेना के अड्डों पर 7 मिसाइलें दागी गईं।

इराक के इस्लामिक रेजिस्टेंस ने एक बयान जारी कर बताया है कि देश के कई हिस्सों पर क़ाबिज़ अतिक्रमणकारी अमेरिकी सेना के हरीर बेस को प्रतिरोधी हमलों का निशाना बनाया गया है।

प्राप्त विवरण के अनुसार, इराक के इस्लामी प्रतिरोध ने उत्तरी इराक में अतिक्रमणकारी अमेरिकी फ़ौज के आतंकी अड्डे "हरीर" पर ड्रोन हमला किया गया।

अल-मायादीन टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया में भी कोनेको गैस क्षेत्र में अमेरिकी सेना के अड्डे पर 5 रॉकेट दागे गए, जबकि अल-उमर तेल फील्ड में भी अमेरिकी सेना के अड्डों पर 7 मिसाइलें दागी गईं।

बता दें कि इराक रेसिस्टेन्स फाॅर्स ने फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ ज़ायोनी शासन के क्रूर अपराधों के लिए अमेरिका के समर्थन के जवाब में पूरे इलाक़े में वाशिंगटन के ठिकानों पर अपने हमले तेज करने का ऐलान किया है।