AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

30 दिसंबर 2023

4:32:44 am
1424901

दक्षिण अफ्रीका ने इस्राईल को ICJ में घसीटा, लगाया जनसंहार का आरोप

अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में अपनी अपील में दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि इस्राईल फिलिस्तीनी राष्ट्रीय, नस्लीय और जातीय समूह के हिस्से के रूप में वहां के लोगों को मारने के इरादे से काम कर रहा है।

ग़ज़्ज़ा में इस्राईल की तरफ से जारी क़त्ले आम पर कड़ा क़दम उठाते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अवैध राष्ट्र इस्राईल के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में एक मामला शुरू किया । हालांकि ज़ायोनी शासन ने इसको खारिज कर दिया ।

बता दें कि 7 अक्टूबर से ग़ज़्ज़ा पर वहशियाना हमले कर रहे इस्राईल ने अब तक 21 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों का क़त्ले आम किया है जिसमे 70% से अधिक महिलाऐं और बच्चे शामिल हैं।

अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में अपनी अपील में दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि इस्राईल फिलिस्तीनी राष्ट्रीय, नस्लीय और जातीय समूह के हिस्से के रूप में वहां के लोगों को मारने के इरादे से काम कर रहा है।

ग़ज़्ज़ा में अब तक इस्राईल के बर्बर हमलों के नतीजे में 21,507 लोगों की मौत हो गई है, जबकि घायलों की संख्या 56 हजार तक पहुंच गई है।